A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Saturday, 23 July 2011
378 Headmaster will soon become Principal in haryana
शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 378 मुख्याध्यापकों को पदोन्नति का तोहफा देने का मन बना लिया है। प्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में तैनात मुख्याध्यापकों के पदों पर तैनात मुख्याध्यापकों को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति करने के लिए उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तत्काल शिक्षा विभाग निदेशालय पर मंगवाई है। महानिदेशक ने पत्र क्रमांक 4,6-2010 एचआरजी-1 2 को 22 जुलाई 2011 को जारी कर जिले के सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्याध्यापकों की पदोन्नति सम्बन्धित आदेश जारी किए हैं।। मुख्याध्यापकों की वरिष्ठता सूची 1 जून 2005 के अनुसार वरिष्ठता क्रमांक 952 से 1330 तक आने वाले वरिष्ठ मुख्याध्यापकों की वर्ष 2010-11 वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट उनके पदोन्नति मामले में शिक्षा विभाग निदेशालय को भिजवाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment