A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Thursday, 14 July 2011
महंगाई पर रोक को सरकार के साथ आरबीआई
नई दिल्ली। महंगाई पर अंकुश लगाने और इसे एक संतोषजनक स्तर पर लाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
बढ़ती मुद्रास्फीति पर चिंता जताते हुए प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई की दर को संतोषजनक स्तर पर लाने के लिए साथ-साथ काम कर रहे हैं।
जून में महंगाई की दर 9.06 प्रतिशत से बढ़कर 9.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक मिलकर काम कर रहे हैं और महंगाई की दर को संतोषजनक स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
मुखर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है कि जब यह कयास लगाया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक 26 जुलाई को मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में नीतिगत दराें में कम से कम 0.25 प्रतिशत की और बढ़ोतरी करेगा। मार्च, 2010 के बाद से रिजर्व बैंक ब्याज दरों में 10 बार बढ़ोतरी कर चुका है। दिसंबर, 2010 से महंगाई की दर 9 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है।
हालांकि, वित्त मंत्री ने यह नहीं बताया कि मुद्रास्फीति की संतोषजनक दर क्या है, पर रिजर्व बैंक के अनुसार महंगाई की दर 4 से 5 फीसदी होनी चाहिए, तभी इसे संतोषजनक माना जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment