प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011-12 के लिए सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) पद्धति के तहत 47 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी आइटीआइ को अपनाने और कौशल उन्नयन पद्धति में योगदान करने के इच्छुक उद्योगपतियों को व्यक्तिगत सरकारी आइटीआइ के प्रबंधन में शामिल किया जाएगा, जिन्हें अब स्वतंत्र सोसायटियों के रूप में गठित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अपग्रेड किए जाने वाले संस्थानों में अंबाला जिले में नारायणगढ़ (महिला), भिवानी में चरखी दादरी (महिला), रावलधी, तोशाम, देवराला, लोहारू, कलाली बलाली और बहल, फरीदाबाद में पाली, गुड़गांव में मौजाबाद, हिसार में राखी शाहपुर और बालसमंद, जींद में डूमरखां (महिला), जुलाना, मुआना और उचाना खुर्द, झज्जर में असोधा मोर (महिला), साल्हावास, छारा, गुढ़ा और पहाड़ीपुर, करनाल में तरावड़ी, कुरुक्षेत्र में शाहाबाद, शाहाबाद (महिला) और पिहोवा, कैथल में पूंडरी, पूंडरी (महिला), गुहला, महेंद्रगढ़ में दरौली अहीर, मलराबास और सुजापुर, मेवात में उजीना, पानीपत में नौलथा और पाथरी, पंचकूला में पंचकूला और रायपुररानी, रेवाड़ी में बेरली कलां, टांकरी और राजकीय लैदर फुटवेयर, रेवाड़ी, रोहतक में किलोई और कलानौर, सोनीपत में राजलूगढ़ी, पुरखास, कथूरा, मुंडलाना और खरखौदा तथा छछरौली (महिला) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment