Tuesday, 30 August 2011

EACH MIDDLE SCHOOL IN HARYANA WILL HAVE HEADMASTER SOON`

प्रदेश के हर मिडिल स्कूल में मुख्याध्यापक की नियुक्ति होगी। सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दायर किए शपथपत्र में यह जानकारी दी गई है। सरकार लगभग 5171 मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पद सृजित करेगी। प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व प्रदेश के स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में ही मुख्याध्यापकों के पद सृजित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने 377 स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पद सृजित कर दिए थे। मुख्याध्यापकों के पद सृजित करने के मामले में निडाना निवासी कर्ण सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की हुई है। पिछले दिनों सरकार ने शपथपत्र देकर बचे स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापक के पद सृजित करने की बात कही थी। कर्ण सिंह बनाम स्टेट में एक बार फिर प्रदेश सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया है। सरकार ने कहा है कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों के साथ-साथ हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के साथ चल रहे मिडिल स्कूलों में भी मुख्याध्यापकों के पद सृजित किए जाएंगे। प्रदेश में स्वतंत्र और अन्य मिडिल स्कूलों की कुल संख्या लगभग 5548 है।

No comments:

Post a Comment