A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Saturday, 3 September 2011
GUEST TEACHER WILL HAVE SERVICE BOOK AND ID. NO. LIKE REGULAR EMPLOYEES
शिक्षा विभाग में अब नियमित शिक्षकों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों की सर्विस बुक तैयार की जाएगी। इसके अलावा उन्हें नियमित रूप से लगे शिक्षकों की ही तरह अपनी स्थायी पहचान नंबर भी मिलेगा। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस आशय से अवगत करवाया है। प्रदेश भर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में तकरीबन साढ़े 14 हजार गेस्ट टीचर हैं। 1 सितंबर को निदेशालय से जारी आदेशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों की सेवा पंजिका तैयार करने की बात कही है। इसके अलावा पत्र में यह भी कहा गया है कि सेवा पंजिका तैयार करने के बाद प्रत्येक गेस्ट टीचर को अलग से आईडी नंबर भी जारी किया जाएगा। अब तक हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग नियमित रूप से सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की ही सेवा पंजिका तैयार करता रहा है। इसके अलावा नियमित टीचरों को ही स्थायी रूप से आईडी नंबर जारी किए हुए हैं। शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों की सर्विस बुक तैयार करने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए हैं। अब खंड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की तरह ही गेस्ट टीचरों का रेकार्ड भी अपडेट करते रहेंगे। गेस्ट टीचरों की सर्विस बुक में पहले विद्यालय की नियुक्ति से लेकर जिस भी विद्यालय में सेवाएं प्रदान की आदि का पूरा विवरण दिया जाएगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बीरबल चौधरी का कहना है कि निदेशालय के आदेश उन्हें प्राप्त हो गए हैं। उन्होंने मूल रूप से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर गेस्ट टीचरों से जुड़े रेकार्ड के आधार पर सर्विस बुक तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। SOURCE:DAINIK JAGRAN DATED 3 SEPTEMBER
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment