A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Monday, 12 September 2011
NOW DIRECTOR WILL DECIDE FATE OF FAULTY GUEST TEACHER
प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि अध्यापकों की नियुक्तियों में व्यापक अनियमितता के मद्देनजर कराई गई विभागीय जांच में दोषी पाए गए 750 अतिथि अध्यापकों के भविष्य का फैसला निदेशक के हाथ में है। हाईकोर्ट ने निदेशक को निर्देश जारी किया है। शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2010 में सात डिप्टी डायरेक्टरों को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रदेश में कार्यरत 15000 से ज्यादा अतिथि अध्यापकों की नियुक्तियों में धांधली की जांच कराई गई थी। अधिकारियों ने पाया कि अकेले फरीदाबाद में ही प्रवक्ता पदों की 83 में 40, मास्टर वर्ग में 120 में से 93 तथा सीएंडवी वर्ग में 58 में से 46 नियुक्तियां नियम को ताक पर रखकर की गई थीं। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी, जिसमें 750 अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति में नियम का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने इन अतिथि अध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। अतिथि अध्यापकों ने हाईकोर्ट से अंतिम स्थगन आदेश हासिल कर लिया था। हाईकोर्ट ने बाद में एक साथ 115 याचिकाओं की सामूहिक सुनवाई करते हुए निर्णय सुनाया है कि याचिकाकर्ता पहले कारण बताओ नोटिस का तथ्यों सहित जवाब उच्च अथॉरिटी या विद्यालय शिक्षा निदेशक को 23 अगस्त 2011 तक दें। सक्षम अथॉरिटी 30 अगस्त तक इन मामलों को निदेशक के समक्ष रखे व निदेशक सुनवाई कर नियमानुसार उचित निर्णय ले। निदेशक द्वारा मामलों पर अंतिम निर्णय घोषित किए जाने तक ही अतिथि अध्यापकों को हटाने पर रोक कायम रहेगी जहां अब इन अतिथि अध्यापकों के भविष्य का फैसला निदेशक के निर्णय पर टिका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment