Friday, 8 July 2011

FEMALE TEACHERS KE TRANSFER ME DSE UN PAR MEHRBHAN

तबादलों को लेकर आशंकित प्रदेश की शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग ने कम से कम डिस्टर्ब करने का फैसला किया है। शिक्षिकाओं के तबादले सिर्फ पॉलिसी के तहत ही किए जाएंगे। वहीं, पहले से चली आ रही पॉलिसी में महिला स्टाफ की सुविधा के लिए कुछ और शर्ते जोड़ दी गई हैं, जिससे तबादलों के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा जा सकेगा। मसलन, उनके परिवार व घर से स्कूल की दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। जून माह में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से तबादलों के ऑन लाइन आवेदन मांगे थे। इस पर शिक्षा निदेशालय को 25987 आवेदन प्राप्त हुए।

No comments:

Post a Comment