Wednesday, 6 July 2011

NO HOUSE EXAM IN COLLEGES NOW

प्रदेश के कॉलेजों में अब गृह परीक्षा नहीं होगी! आंतरिक मूल्यांकन में कुछ बदलाव करके इसकी भरपाई करने की कोशिश है। आंतरिक मूल्यांकन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अंक सीमा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 किए जाएंगे। मतलब, 20 प्रतिशत अंक अब प्राध्यापक को देने हैं। शैक्षणिक लिहाज से अहम माने जाने वाले इस निर्णय पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है, लेकिन प्रदेश के विश्वविद्यालयों की संस्तुति अभी बाकी है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय उच्चतर शिक्षा विभाग के इस पत्र पर मंथन शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालयों की संस्तुति में कोई अड़चन नहीं है। सब ठीक रहा तो इसी शैक्षणिक सत्र से यह निर्णय लागू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment