Monday, 12 September 2011

DISTRICT WISE FAULTY GUEST TEACHERS

दोषी पाए गए 750 से ज्यादा गेस्ट टीचर प्रदेश में वर्ष 2005 में गेस्ट टीचर नियुक्तियों में किस कदर अनियमितताएं हुई, इसका खुलासा शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई जांच के बाद सामने आया है। मेवात के फिरोजपुर झिरका खंड में तो एक सहायक पद पर कार्यरत अधिकारी ने बिना किसी नियुक्ति पत्र के ही 150 जेबीटी गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की। कुल 973 जेबीटी गेस्ट टीचर्स में से 183 की नियुक्तियां नियम विरुद्ध पाई गई। फतेहाबाद में 46, करनाल में 42, कैथल में 26, यमुनानगर में 25, हिसार व अंबाला में 23-23, सिरसा में 21, पंचकूला, पानीपत व भिवानी में 19-19, जींद में 17, पलवल में 15, सोनीपत-कुरुक्षेत्र में 10-10, रोहतक में 8, महेंद्रगढ़-रेवाड़ी में 7-7, झज्जर में 1 आदि सहित कुल 750 नियुक्तियां अनियमित तरीके से पाई गई।

No comments:

Post a Comment