A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Tuesday, 6 September 2011
HARYANA BOARD HAS DIFFICULT ROAD TO FOLLOW
रदेश के लाखों छात्रों की परीक्षा लेने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन दिनों खुद परीक्षा दे रहा है। इस समय बोर्ड प्रशासन के सामने कई चुनौतियां हैं। सबसे पहले तो एचटेट व प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बीच केवल पांच दिन का ही अंतर है। इसके तुरंत बाद डीएड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा बोर्ड के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है कि बोर्ड सभी परीक्षाएं समय से कैसे संपन्न कराएगा। गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 24 व 25 सितंबर को एचचेट की परीक्षा लेगा। इसके लिए करीब साढ़े चार लाख आवेदन आए हैं। बोर्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी इन आवेदनों को स्कैन करने में व्यस्त हैं। अभी तक न तो परीक्षा केंद्र फाइनल किए जा सके हैं और न ही यह तय हो पाया है कि सभी कैटेगरी के आवेदक कितने हैं। इसके बगैर परीक्षा केंद्रों की संख्या का आकलन करना मुश्किल है। अभी एचटेट की परीक्षा की तैयारी तो चल ही रही है। इसके साथ साथ बोर्ड प्रशासन को 10वीं और 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी भी करनी पड़ रही है। ये परीक्षाएं 30 सितंबर से शुरू होनी हैं। शिक्षा बोर्ड की समस्या इसलिए अधिक बढ़ गई है क्योंकि वर्तमान में बोर्ड में कर्मचारियों के करीब 500 पद रिक्त हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment