Friday, 28 October 2011

5 THOUSAND APPLICATION FORM CANCEL IN HTET

शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी मुन्नाभाई दौड़ में हैं। मनचाहे स्टेशन दिलाकर पास कराने के दावे करने वाले दलालों के फेर में फंसे उम्मीदवारों ने एक से अधिक आवेदन कर डाले। अब तक ऐसे करीब पांच हजार बोगस आवेदन फार्मो की पहचान कर इन्हें रद कर दिया गया है। मजेदार बात यह है कि सैकड़ों लोगों ने तो तीन से अधिक आवेदन जमा कराए थे। सूत्र बताते हैं कि एचटेट के लिए उम्मीदवारों ने किसी में अपने नाम में मामूली सा फेरबदल कर दिया तो किसी ने किसी अन्य की फोटो चस्पा कर दी। कई आवेदनों में लड़के ने लड़की का फोटो अपने आवेदन पर चस्पा दिया। इस पर शिक्षा बोर्ड प्रशासन को शक हुआ तो छानबीन का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान अब तक पांच हजार
ऐसे बोगस आवेदन फार्मो की पहचान हो चुकी है। हो सकता है कि यह आंकड़ा दस हजार तक पहुंच जाए। बोर्ड प्रशासन ने इन सभी बोगस आवेदन फार्मो को रद कर सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी है। साथ ही लिखा है कि संबंधित उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। एचटेट के लिए पूरे प्रदेश के चार लाख 70 हजार से अधिक आवेदन आए थे। इस बारे में बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने कहा कि जांच का कार्य चल रहा है। इस तरह की गड़बड़ी वाले आवेदनों को रद किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment