शिक्षक पात्रता के लिए हाल हुई टेट के प्रमाण-पत्र अटकने से अब थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में भी देरी हो रही है। कोर्ट के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फिलहाल इन प्रमाण-पत्रों को रिलीज करने पर रोक लगा रखी है। थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन पंचायतीराज विभाग जिला स्तर पर करेगा। फिलहाल परेशानी इस बात को लेकर आ रही है कि बिना प्रमाण पत्र हासिल किए छात्रों को किस आधार पर इस परीक्षा में बैठने की छूट दी जाए। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए जल्द ही छात्रों को प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।
थर्ड ग्रेड परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 4-5 लाख छात्रों के बैठने की संभावना है। परीक्षा के लिए पंचायतीराज विभाग ने पाठ्यक्रम भी घोषित कर दिया है
थर्ड ग्रेड परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 4-5 लाख छात्रों के बैठने की संभावना है। परीक्षा के लिए पंचायतीराज विभाग ने पाठ्यक्रम भी घोषित कर दिया है
No comments:
Post a Comment