A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Thursday, 4 August 2011
9th and 11th ADMISSION TILL 15 AUGUST
सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने से वंचित विद्यार्थियों को अब मायूस होने की जरूरत नहीं है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने नौवीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व विभाग की तरफ से प्रवेश की तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी। स्कूलों में खाली पड़ी सीटों को देखते हुए 29 जुलाई को गुड़गांव स्थित एससीईआरटी में शिक्षा विभाग के निदेशक विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उच्चाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रवेश के विषय पर विचार-विमर्श करके रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में सामने आया कि सरकारी स्कूलों में अब भी बच्चों की संख्या संतोषजनक नहीं है और काफी बच्चे प्रवेश से वंचित रह गए हैं। लिहाजा नौवीं और 11वीं का दाखिले की तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी साधुराम बेरवाल ने बताया कि 29 जुलाई को गुड़गांव में हुई विभाग की बैठक में नौवीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिला 15 अगस्त तक करने का निर्णय लिया है। विभाग के इस निर्णय से स्कूलों में प्रवेश लेने से वंचित रहे हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment