A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Thursday, 18 August 2011
शिक्षक पुरस्कार के चयन में होगी पारदर्शिता
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने दावा किया है कि प्रदेश सरकार ने राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2010 के लिए एक ऐसी नीति तैयार की है, जिससे शिक्षक पुरस्कारों के वितरण एवं चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। इसके लिए सभी जिलों से अध्यापकों की सूची 25 अगस्त तक मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को यहां जारी बयान में भुक्कल ने बताया कि इसके लिए जिलास्तरीय कमेटियों का गठन किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पांचवी तक की कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्राथमिक शिक्षक पुरस्कार और 6 से 12 कक्षा तक पढ़ाने वाले अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कोई भी अध्यापक पुरस्कार के लिए स्वयं आवेदन नहीं कर सकेगा, बल्कि 31 दिसंबर 2010 तक अध्यापकों की 15 वर्ष की नियमित सेवाओं तथा मुख्याध्यापक / प्राचार्य की 20 वर्ष की नियमित सेवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment