A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Friday, 12 August 2011
HTET बदल सकती है जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने की नीति
अध्यापक पात्रता परीक्षा में आवेदकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने की नीति में बदलाव करना पड़ सकता है। संभव है परीक्षा केंद्र उपमंडल स्तर पर बनाने पड़ें। दिलचस्प यह है कि प्रास्पेक्टस की बिक्री का रिकार्ड बनता नजर आ रहा है। लगभग पांच लाख प्रास्पेक्टस बिक जाते हैं तो इन हालात में शिक्षा बोर्ड प्रशासन को वार्षिक परीक्षाओं की तरह ही बड़े पैमाने पर तैयारी करनी होगी और परीक्षा केंद्रों का गठन जिला स्तर के बजाए उपमंडल स्तर पर करना पड़ सकता है। यदि जितने प्रोस्पेक्टस खरीदे जाते हैं और सभी जमा होते हैं तो शिक्षा बोर्ड प्रशासन को जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने की नीति में भी बदलाव करना होगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने कहा कि प्रशासन फिलहाल परीक्षार्थियों की संख्या का आंकलन कर रहा है। अभी केवल 20 हजार आवेदन फार्म ही जमा हुए हैं। लेकिन जितने प्रोस्पेक्टस खरीदे गए हैं और उतने ही जमा होते हैं तो परीक्षा केंद्रों को लेकर नए सिरे से विचार किया जाएगा। फिलहाल बोर्ड ने सरकारी स्कूलों के अलावा सीबीएसई के चेयरमैन से बात कर ली है और इन स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। दूसरी तरफ, एक ओर जहां प्रास्पेक्टस के लिए मारा मारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ आवेदन फार्म जमा करवाने बहुत कम उम्मीदवार आगे आ रहे हैं। पिछले 6 दिन में जहां साढ़े 3 लाख प्रास्पेक्टस बिक चुके हैं, वहीं अब तक केवल 20 हजार परीक्षार्थियों ने ही आवेदन फार्म जमा करवाए हैं। आवेदन जमा करवाने के केवल दस दिन ही शेष बचे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment