A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Friday, 12 August 2011
NO COUNCELLING FOR 6 B.ed COLLAGES IN HARYANA
कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार होने वाली बीएड काउंसलिंग से छह कॉलेजों को बाहर कर दिया। इनमें दो कॉलेजों की मान्यता रद हो चुकी है, जबकि चार कॉलेजों को अनियमितताओं के कारण केवल काउंसलिंग से बाहर किया गया है। इस बार बीएड काउंसलिंग महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय आयोजित करेगा। पिछले सत्र में बीएड कॉलेजों की मनमानी को रोकने के लिए इस बार कुवि प्रशासन सख्त नजर आने लगा है। फतेहाबाद जिले के खारा खेड़ी स्थित चौधरी हेतराम जौहरीलाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन और हिसार के सोरखी स्थित हरियाणा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की मान्यता रद की गई है। इनमें हरियाणा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने सत्र 2009-10 में सौ सीटों की मंजूरी के बाद 300 दाखिले कर लिए थे। इसका मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है। इनके अलावा यमुनानगर स्थित राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनसीटीई की वेबसाइट पर मान्यता न दिखाने के कारण काउंसलिंग से बाहर किया गया है। करनाल के दूनवेली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अंबाला के उगाला स्थित माता शांति देवी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन और पानीपत के डाहर स्थित लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन को अपनी इमारत में कॉलेज शिफ्ट न करने के कारण काउंसलिंग से बाहर किया गया है। इन कॉलेजों को एनसीटीई ने तीन साल का समय दिया था जो समाप्त हो चुका है। कुवि के डीन ऑफ कॉलेज डॉ. डीडी अरोड़ा का कहना है कि छह कॉलेजों को काउंसलिंग से बाहर किया गया है। जिसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment