Thursday, 6 October 2011

"AADHAR" NO. IN 8TH CLASS CERTIFICATE IN HP

आठवीं कक्षा की परीक्षा को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से हटाए जाने के बाद स्कूल स्तर पर मिलने वाले सर्टिफिकेट का नया फॉरमेट जारी कर दिया गया है।

सर्टिफिकेट के नए फॉरमेट में आधार कार्ड का नंबर भी अंकित होगा। इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी लोग अपने आधार कार्ड बनाए। यह कार्ड छोटे बच्चों के भी बनेगें, जिससे नागरिकता की पहचान आसानी से हो सकेगी।

कैसा होगा नया फॉरमेट

सर्टिफिकेट के नए फॉरमेट में आधार कार्ड के अलावा प्राइवेट स्कूल होने पर उसका पंजीकरण नंबर डालना भी जरूरी होगा। इसमें छात्र के अलावा उसके माता-पिता का नाम, स्कूल और घर का स्थाई पता भी अंकित किया जाएगा। साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिला ग्रेड मुख्य रूप से दर्शाया जाएगा।

आरटीई एक्ट के तहत ऐसा करना जरूरी


स्कूली सर्टिफिकेट के नए फॉरमेट को आरटीई एक्ट के तहत जारी हुए नए दिशा-निर्देश के आधार पर जारी किया गया है। आरटीई एक्ट के तहत अब पहली से आठवीं कक्षा तक हर बच्चे के लिए शिक्षा को अनिवार्य घोषित किया गया है। स्कूली स्तर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन इसी आधार पर किया गया है।

क्या कहते हैं डॉयरेक्टर एलिमेंटरी
डॉयरेक्टर एलिमेंटरी राजीव शर्मा ने आठवीं के सर्टिफिकेट का नया फॉरमेट जारी होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरटीई एक्ट के तहत ऐसा करना जरूरी था। नए फॉरमेट में आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी होगी।

No comments:

Post a Comment