Tuesday, 25 October 2011

ईडन पर रन बनाना आसान नहीं था :धोनी



भारतीयों को एक दिन पहले ही दिवाली मनाने का मौका देकर बेहद खुश दिखाई दे रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हालांकि ईडन गार्डन की पिच से प्रभावित नहीं दिखे, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इस पर रन बनाना आसान नहीं था। धोनी ने इंग्लैंड पर पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत की 95 रन से जीत के बाद कहा कि विकेट कुछ हद तक बेकार दिख रहा था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 271 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 176 रन पर समेट दिया। उन्होंने कहा किसी हद तक यह बेकार विकेट लग रहा था। आप इस तरह के विकेट पर टिककर नहीं खेल सकते हो और इस पर रन बनाना आसान नहीं था। हम भाग्यशाली रहे जो इस जैसे विकेट पर 270 रन बनाने में सफल रहे।

धोनी ने कहा हमने तो 240 से 245 रन तक पहुंचने को अपना लक्ष्य बनाया था। बीच में हमारी एक दो अच्छी साझेदारियां हुई और बाद में रविंदर जडेजा और प्रवीण कुमार ने अच्छा साथ दिया। मैं आखिर तक टिके रहना चाहता था और जब भी मुझे मौका मिलता बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहा था। यदि संभव नहीं होता तो एक रन लेने की कोशिश करता।

श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के लिएधोनी को 'मैन ऑफ द सिरीज' भी चुना गया। उन्होंने माना कि स्पिनरों ने इस पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी की जब क्षेत्ररक्षण में सुधार से भी वह खुश दिखाई दिए।

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक इस हार से काफी निराश थे क्योंकि एक समय उनकी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन था और उसने 47 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवाए।

कुक ने कहा यह हार बहुत निराशाजनक है। हम जानते हैं कि आप लगातार कुछ विकेट गंवाते हो लेकिन लगता है कि हमने समूह में दस विकेट गंवाए। उनके गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमने खराब शॉट लगाए।

इंग्लैंड श्रृंखला 0-5 से गंवा बैठा लेकिन कुक ने फिर भी इसमें कुछ सकारात्मक ढूंढने की कोशिश की। उन्होंने कहा श्रृंखला में हमारे लिए भी कुछ सकारात्मक रहा। उदाहरण के लिए स्टीवन फिन की गेंदबाजी।

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 33 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा विकेट से टर्न मिल रहा था और इसलिए मैंने केवल लाइन व लेंथ और ‘स्टंप टु स्टंप’ गेंदबाजी करने की कोशिश की।

जडेजा ने कहा मैदान में थोड़ी ओस भी लेकिन हमने प्रत्येक गेंद के बाद उसे सुखाकर रखा। मैंने नेट्स पर कड़ी मेहनत की और उसके मुझे अच्छे परिणाम मिले हैं।

No comments:

Post a Comment