Monday, 31 October 2011

CANCEL HUE FORM KE KHILAF KI NAAREBAZI

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा एचटेट के आवेदन फार्म रद किए जाने के विरोध में उम्मीदवारों ने शुक्रवार को मुख्यालय पर नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ भी तीखी बहस हुई। उम्मीदवारों ने मांग की कि उन्हें बोर्ड प्रशासन एक और मौका दे, ताकि वे एचटेट में बैठ सकें। नारेबाजी कर रहे राजेश कुमार, किरण, सुनीता, रोहतक, पूजा, पूनम, गुरदीप सिंह सहित अनेक उम्मीदवार
शुक्रवार को स्थानीय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझ कर बोर्ड प्रशासन द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है। कुछेक उम्मीदवारों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने एक आवेदन फार्म भरा था, लेकिन बोर्ड अधिकारी उन पर एक से अधिक फार्म भरने का आरोप लगा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment