A-2-Z Alerts
To Get Daily Alerts on Mobile Just Sms "ON A2ZALERTS" and send it to 9870807070
Monday, 31 October 2011
SPET 2012: ONLINE REGISTRATION STARTS
स्पेट 2012 के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 8 से 17 नवम्बर तक प्रथम चरण के लिए स्कूल स्तर पर स्पेट टेलेंट हट के लिए तीन टेस्ट होंगे, इसमें 6 गुणा 10 स्टल रन, 30 मीटर फाइलाईग रन और स्टेडिंग ब्रांड जम्प शामिल है। स्कूल स्तर पर जो विद्यार्थी इस टेस्ट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करेंगे, वे खिलाड़ी दूसरे चरण में 6 से 15 दिसम्बर तक भाग ले सकेंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी छाजूराम गोयत ने बताया कि दूसरे चरण में पहुंचने वाले खिलाडि़यों के सात टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीसरा व अंतिम चरण 20 से 25 जनवरी के बीच होगा। इसमें सफल शीर्ष 5 हजार खिलाडि़यों को छात्रवृत्ति व अन्य खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। गोयत ने बताया कि चुने गए खिलाडि़यों को 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 1500, 15 से 18 आयु वर्ग में 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भीम स्टेडियम में 29 व 30 अक्तूबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जाएगा। इसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment