Monday, 31 October 2011

TOUR FOR 9TH,10TH STUDENTS UNDER SSA

फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश भर के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण की योजना बनाई है। इस योजना के तहत प्रदेश भर के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी 300 किलोमीटर की परिधि में शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगे। भ्रमण के लिए राज्य परियोजना निदेशक ने 7 करोड़ 53 लाख 86
हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी जिस ऐतिहासिक भवन या शैक्षणिक महत्व वाले स्थान के बारे में केवल किताबों में ही पढ़ते थे। उस स्थान को उन्हें वास्तव में नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को रोडवेज बसों में ले जाया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला परियोजना संयोजकों को आदेश जारी किए हैं कि वे नवंबर माह तक अपने जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भ्रमण पर लेकर जाएं। 50 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जाएगा। जिला परियोजना संयोजक बिमला मिगलानी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।

No comments:

Post a Comment