हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने लंबे इंतजार के बाद जेबीटी व सीएंडवी से संगीत अध्यापक पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। प्रदेश भर के अधिकतर सरकारी स्कूलों में संगीत अध्यापकों के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विभागीय प्रक्रिया काफी इंतजार के बाद ही शुरू हो पाई है। हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर जेबीटी व सीएंडवी को संगीत अध्यापक के रूप में पदोन्नति देने की बात कही है। पत्र में कहा गया है कि हरियाणा राज्य शिक्षा स्कूल संवर्ग गु्रप-सी सेवा नियम 12 मई 1998 से पूर्व के जेबीटी व सीएंडवी अध्यापकों से संगीत अध्यापक के पद पर पदोन्नति के पात्र कर्मचारियों के पदोन्नति मामले जल्द से जल्द निदेशालय को दस्ती विशेष संदेश वाहक के माध्यम से भेजी जाए। शिक्षा निदेशालय के इस अति आवश्यक पत्र के माध्यम से
संगीत अध्यापक पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेशभर में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जहां पर बच्चे तो हैं, लेकिन संगीत की शिक्षा देने वाला अध्यापक का पद रिक्त पड़ा हुआ है। इन हालात में संगीत प्रेमी बाल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में शिक्षा विभाग के सकारात्मक कदम बढ़े हैं। इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बीरबल चौधरी ने बताया कि निदेशालय के आदेश पर जिले में संबंधित शिक्षकों से केस मांग लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment