Saturday, 8 October 2011

WEIGHTAGE OF 12TH MARKS IN IIT EXAM

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में प्रवेश के लिए 12 वीं के अंकों को भी तवज्जो मिलेगी। आइआइटी में चयन के लिए 12 वीं के प्रति छात्रों की खत्म हो रही गंभीरता के कारण यह कदम उठाया जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि उनकी मंशा है कि देश में सौ आइआइटी खुलें, जिससे छात्रों को पर्याप्त मौका मिल सके। एक समारोह में शामिल होने आए सिब्बल ने शुक्रवार को कहा, आइआइटी की तैयारी को देखते हुए छात्र स्कूल का रुख करने के बजाय कोचिंग संस्थानों का रुख कर रहे हैं। । उनका ध्यान सिर्फ परीक्षा पास करने पर रहता है। वे विषयों की मूल जानकारी में रुचि नहीं दिखाते हैं। कोचिंग संस्थाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए सिब्बल ने कहा कि वहां केवल परीक्षा पास करने की विधि बता दी जाती है। यह सही मायने में छात्रों के साथ न्याय नहीं है। उन्होंने स्टीव जॉब्स का उदाहरण देते हुए कहा कि कॉलेज ड्रॉप आउट होते हुए भी उन्होंने काम के
प्रति लगन रखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) क्षेत्र में ख्याति अर्जित की। सिब्बल ने कहा कि विज्ञान, गणित और वाणिज्य में देश भर में समान पाठ्यक्रम लागू करने की प्रक्रिया चल रही है।

No comments:

Post a Comment