Saturday, 8 October 2011

DIPAWALI BONANZA FOR PUNJAB TEACHERS

पंजाब सरकार ने दिवाली के मौके पर सरकारी शिक्षकों कों पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतनमान दिए जाने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने डीपीआई प्राइमरी और सेकेंडरी को पत्र भेज कर नए वेतनमान एक अक्तूबर 2011 से दिए जाने के निर्देश दिए हैं।पांच अक्तूबर को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक जेबीटी और ईटीटी टीचरों के लिए 10300-34800 वेतनमान लागू होगा। अभी तक इन टीचरों को 11470 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता था लेकिन संशोधन के बाद अब उन्हें 4200 रुपये के ग्रेड पे के तहत 16290 रुपये प्राप्त होंगे। क्लासिकल एवं वर्नाकुलर टीचरों के लिए भी यही वेतनमान लागू होगा, उन्हें 4400 रुपये ग्रेड के मुताबिक 17420 रुपये मुहैया कराए जाएंगे। अभी तक उन्हें 13500 रुपये मिलते हैं।सेंटर हेड टीचर, मास्टर और मिस्ट्रेस को ग्रेड 4600 रुपये के हिसाब से अब प्रतिमाह 18030 रुपये मिलेंगे। अभी तक उन्हें 14430 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। बीपीईओ, स्कूल लेक्चरार और वोकेशनल टीचरों को
5000 ग्रेड पे के तहत 18450 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। इन्हें अभी तक 16290 रुपये मिलते थे। हाईस्कूल के हेडमास्टरों को वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद अब 5400 ग्रेड के हिसाब से 20300 रुपये मिलेंगे। उन्हें अभी 17420 रुपये प्रतिमाह मिलते थे।

No comments:

Post a Comment