Wednesday, 5 October 2011

PANCHAYAT MAKE FLIYING SQWAD IN DETENTION

सीएम के सांघी गांव के मॉडल स्कूल में बोर्ड की सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान चेकिंग करने गए फ्लाइंग स्क्वाड को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मौजिज व्यक्तियों को बीचबचाव करने पर ग्रामीणों ने स्क्वाड के सदस्यों को देर शाम को मुक्त कर दिया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए बोर्ड की ओर से टीमें बनाई गई हैं। सोमवार सुबह भिवानी से आई एक टीम सांघी में केंद्र की जांच के लिए पहुंची। टीम ने परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे तीन
विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ लिया। पकड़े गए विद्यार्थियों की स्क्वाड ने यूएमसी बना दी। पहले तो लोगों केंद्र के शिक्षकों ने अपने स्तर पर ही मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन टीम के सदस्यों ने उनकी एक न सुनी। इतनी ही देर में यह बात गांव में फैल गई। बात के गांव में फैलते ही ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने टीम में शामिल सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। बाद में लोगों के समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने देर शाम उनको छोड़ दिया। ग्रामीणों की पकड़ से छूटने के बाद टीम के सदस्य भिवानी रवाना हो गए। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है। यूएमसी रद करने के बाद ही तीनों अधिकारियों को छोड़ा गया।

No comments:

Post a Comment