Wednesday, 5 October 2011

SC,BC WILL GET FREE COACHING FOR BANK CLERICAL EXAM

हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारों को बैंकिंग क्लेरिकल काडर पदों के लिए नि:शुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया है।

अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि वे उम्मीदवार जिनके माता-पिता की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2.50 लाख रुपये से कम है, वे कोचिंग के पात्र होंगे। प्रत्येक कोचिंग सेंटर के लिए अनुसूचित जातियों के 30 उम्मीदवारों तथा पिछड़े वर्ग के 20 उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदनों से मैरिट आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रफोर्मा में 4 अक्टूबर तक जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment