नकल के लिए नकलचियों ने नए-नए तरीके निकाल लिए हैं। रविवार को दिल्ली बाईपास स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल और लाहौरिया स्कूल में दो परीक्षार्थियों से एक घड़ी पकड़ी गई। दरअसल यह घड़ी न होकर एक मिनी चाइनीज मोबाइल था, जिस पर बाहर से लगातार एसएमएस और फोन आ रहे थे। बोर्ड अधिकारियों ने आरोपी परीक्षार्थी को पकड़ यू एमसी (केस) बना दिया। वहीं लाहौरिया स्कूल के परीक्षार्थी पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है।
रविवार को एचटेट की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में हुईं। दोपहर दो बजे दूसरा पेपर शुरू हुआ ही था कि एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा को नकल के शक के आधार पर पर्यवेक्षक ने टोका। वह छात्रा हाथ पर बांधी घड़ी को कान के पास लगाकर धीर -धीरे कुछ बोल रही थी। इस दौरान भिवानी बोर्ड की तरफ से ऋषि राम शर्मा स्पेशल ऑबजर्वर तैनात थे। छात्रा की हरकत पर शर्मा और अन्य कर्मचारियों को शक हुआ। अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगी। घड़ी को लड़की के हाथ से उतार कर देखा गया तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी भी सकते में आ गए। वह घड़ी न होकर एक छोटा चाइनीज मोबाइल था। जिसमें कैमरा, फोन, मैसेज की सुविधा थी।
लड़की उसके जरिए अपने सवाल बाहर भेज कर साथी से जवाब जान रही थी। अधिकारियों ने जब मोबाइल को पकड़ा तो उस दौरान उस पर कई मैसेज आए, जिसमें प्रश्न के उत्तर थे। पकड़े जाने पर पुलिस को भी बुलाया और उसकी तलाशी तक ली गई। बाद में लड़की का
यू एमसी केस बनाकर उसे भेज दिया गया। दूसरी तरफ लाहौरिया चौक स्थित लाहौरिया स्कूल में भी सोनीपत के पुगथला गांव के जोगेंद्र को पकड़ा। उसके पास भी ऐसी ही एक घड़ी मिली जिसे वह मोबाइल के रूप में प्रयोग कर रहा था। अधिकारियों ने उसे पकड़ कर उस पर केस बना दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पकड़ा गया घड़ी नुमा मोबाइल
: घड़ी नुमा मोबाइल के फ्रंट पर एक छोटा कैमरा लगा था।
: मोबाइल के लेफ्ट साइड में उसे प्रयोग करने के लिए तीन बटन और राइट साइड में एक बटन लगा था
: घड़ी जीतनी ही उस मोबाइल की स्क्रीन थी
: दो सिम एक साथ उसमें प्रयोग किए जा सकते हैं
========================================================================
कैथल हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए एक युवक को मोबाइल तो दूसरे को मोबाइल घड़ी के साथ पकड़ा है। जाट कालेज में परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस ने जाट कालेज के मुख्यद्वार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ लिया। सूचना पाकर डीसी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक दीपक कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शाहपुर जिला जींद वासी सलिंद्र के कमीज के अंदर बाजू से बंधी मेडिकल पट्टी से मोबाइल और सिलाई किए स्पीकर बरामद किए।
वहीं, आरकेएसडी स्कूल का है। यहां एक युवक घड़ी मोबाइल के साथ नकल करते पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक वीना बंसल ने बताया कि एक युवक कान पर घड़ी लगाकर पेपर कर रहा था। शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला कि घड़ी में युवक ने मोबाइल फिट करवा रखा है। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील निवासी जींद बताया। उसने बताया कि इस काम के लिए उसने किसी एजेंट को एक लाख रुपए भी देने थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करने और परीक्षा के दौरान हेराफेरी करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
परीक्षा के दौरान इस युवक की बाजू में मिला था मोबाईल फोन
सहेली धर्म निभाना पड़ गया भारी
अम्बाला सिटी त्न मामला एमएम यूनिवर्सिटी में बने परीक्षा केंद्र का है, जहां सोनीपत के रामनगर की निशा को सहेली धर्म निभाना भारी पड़ गया। निशा अपनी सहेली के कहने पर उसकी भाभी की जगह परीक्षा देने पहुंची थी। प्रश्न पुस्तिका पर लिखना भी शुरू कर दिया था, लेकिन परीक्षक को शक हुआ तो पकड़ी गई। उसकी खराब किस्मत कहें कि इसी दौरान एसडीएम निरीक्षण करने पहुंच गए और उन्होंने उसे छोडऩे के बजाय एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए।
प्रदेशभर में पकड़े 41 नकलची
भिवानी त्न रविवार को एचटेट की कैटेगरी नंबर--1 और कैटेगरी नंबर-2 की परीक्षा हुई। सुबह के सत्र में हुई पहली से पांचवीं के शिक्षक वर्ग की परीक्षा में 14 नकलची पकड़े गए। शाम को छठी से आठवीं मास्टर वर्ग और भाषा अध्यापकों की परीक्षा में 27 नकलची पकड़े गए। इनमें फतेहाबाद, हिसार, करनाल व यमुनानगर का एक परीक्षार्थी, फरीदाबाद के दो, चंडीगढ़ से तीन और सोनीपत जिले के चार परीक्षार्थी शामिल हैं।
रविवार को एचटेट की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में हुईं। दोपहर दो बजे दूसरा पेपर शुरू हुआ ही था कि एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा को नकल के शक के आधार पर पर्यवेक्षक ने टोका। वह छात्रा हाथ पर बांधी घड़ी को कान के पास लगाकर धीर -धीरे कुछ बोल रही थी। इस दौरान भिवानी बोर्ड की तरफ से ऋषि राम शर्मा स्पेशल ऑबजर्वर तैनात थे। छात्रा की हरकत पर शर्मा और अन्य कर्मचारियों को शक हुआ। अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगी। घड़ी को लड़की के हाथ से उतार कर देखा गया तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी भी सकते में आ गए। वह घड़ी न होकर एक छोटा चाइनीज मोबाइल था। जिसमें कैमरा, फोन, मैसेज की सुविधा थी।
लड़की उसके जरिए अपने सवाल बाहर भेज कर साथी से जवाब जान रही थी। अधिकारियों ने जब मोबाइल को पकड़ा तो उस दौरान उस पर कई मैसेज आए, जिसमें प्रश्न के उत्तर थे। पकड़े जाने पर पुलिस को भी बुलाया और उसकी तलाशी तक ली गई। बाद में लड़की का
यू एमसी केस बनाकर उसे भेज दिया गया। दूसरी तरफ लाहौरिया चौक स्थित लाहौरिया स्कूल में भी सोनीपत के पुगथला गांव के जोगेंद्र को पकड़ा। उसके पास भी ऐसी ही एक घड़ी मिली जिसे वह मोबाइल के रूप में प्रयोग कर रहा था। अधिकारियों ने उसे पकड़ कर उस पर केस बना दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पकड़ा गया घड़ी नुमा मोबाइल
: घड़ी नुमा मोबाइल के फ्रंट पर एक छोटा कैमरा लगा था।
: मोबाइल के लेफ्ट साइड में उसे प्रयोग करने के लिए तीन बटन और राइट साइड में एक बटन लगा था
: घड़ी जीतनी ही उस मोबाइल की स्क्रीन थी
: दो सिम एक साथ उसमें प्रयोग किए जा सकते हैं
========================================================================
कैथल हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए एक युवक को मोबाइल तो दूसरे को मोबाइल घड़ी के साथ पकड़ा है। जाट कालेज में परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस ने जाट कालेज के मुख्यद्वार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ लिया। सूचना पाकर डीसी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक दीपक कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शाहपुर जिला जींद वासी सलिंद्र के कमीज के अंदर बाजू से बंधी मेडिकल पट्टी से मोबाइल और सिलाई किए स्पीकर बरामद किए।
वहीं, आरकेएसडी स्कूल का है। यहां एक युवक घड़ी मोबाइल के साथ नकल करते पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक वीना बंसल ने बताया कि एक युवक कान पर घड़ी लगाकर पेपर कर रहा था। शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला कि घड़ी में युवक ने मोबाइल फिट करवा रखा है। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील निवासी जींद बताया। उसने बताया कि इस काम के लिए उसने किसी एजेंट को एक लाख रुपए भी देने थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करने और परीक्षा के दौरान हेराफेरी करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
परीक्षा के दौरान इस युवक की बाजू में मिला था मोबाईल फोन
सहेली धर्म निभाना पड़ गया भारी
अम्बाला सिटी त्न मामला एमएम यूनिवर्सिटी में बने परीक्षा केंद्र का है, जहां सोनीपत के रामनगर की निशा को सहेली धर्म निभाना भारी पड़ गया। निशा अपनी सहेली के कहने पर उसकी भाभी की जगह परीक्षा देने पहुंची थी। प्रश्न पुस्तिका पर लिखना भी शुरू कर दिया था, लेकिन परीक्षक को शक हुआ तो पकड़ी गई। उसकी खराब किस्मत कहें कि इसी दौरान एसडीएम निरीक्षण करने पहुंच गए और उन्होंने उसे छोडऩे के बजाय एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए।
प्रदेशभर में पकड़े 41 नकलची
भिवानी त्न रविवार को एचटेट की कैटेगरी नंबर--1 और कैटेगरी नंबर-2 की परीक्षा हुई। सुबह के सत्र में हुई पहली से पांचवीं के शिक्षक वर्ग की परीक्षा में 14 नकलची पकड़े गए। शाम को छठी से आठवीं मास्टर वर्ग और भाषा अध्यापकों की परीक्षा में 27 नकलची पकड़े गए। इनमें फतेहाबाद, हिसार, करनाल व यमुनानगर का एक परीक्षार्थी, फरीदाबाद के दो, चंडीगढ़ से तीन और सोनीपत जिले के चार परीक्षार्थी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment