भिवानी : शनिवार शाम से रविवार सुबह तक एचटेट परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र दो से 10 हजार रुपये में बिके। शनिवार शाम को ही बाजार में एचटेट परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की बात फैल गई थी। सूचना के अनुसार शहर के मुख्य बाजारों, सेक्टरों, पुराना हाउसिंग बोर्ड, बस स्टैंड में एचटेट परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्रों की जमकर बिक्री हुई। देर रात प्रश्न पत्रों के रेट नीचे आते गए। हालात ये रहे कि शनिवार शाम जो प्रश्न पत्र 10 हजार रुपये में बिक रहे थे वहीं रविवार सुबह बस स्टैंड पर दो-दो हजार रुपये में बिके । रविवार सुबह पांच बजे ही बस स्टैंड परिसर में एचटेट का फर्जी प्रश्न पत्र बेचने वाले पहुंच गए तथा बस में सवार परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के बदले जमकर पैसे लूटे। एचटेट के फर्जी प्रश्न पत्र करीब आठ पेजों का रहा जो किसी प्रतियोगी पुस्तक के पिछले पेजों से लिया गया था।
इनकी फोटोस्टेट कापियां ही बाजारों में बिकीं। एच टेट परीक्षा का पेपर एक दिन पहले
बिकने के सवाल पर बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा कि वो पेपर मेरे पास भी आया था, लेकिन उस पेपर में जो प्रश्न दिए गए थे, उनमें से एक भी प्रश्न असली पेपर से नहीं मेल खा रहा था। परीक्षा के दौरान बीएड अध्यापक पद के परीक्षार्थियों को भाषा विषय संबंधी प्रश्न पत्रों के मिलने में आई परेशानी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में बोर्ड मुख्यालय द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन पर काफी फोन कॉल्स आए थे, जिनका अधिकारियों ने उसी समय समाधान कर दिया
इनकी फोटोस्टेट कापियां ही बाजारों में बिकीं। एच टेट परीक्षा का पेपर एक दिन पहले
बिकने के सवाल पर बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा कि वो पेपर मेरे पास भी आया था, लेकिन उस पेपर में जो प्रश्न दिए गए थे, उनमें से एक भी प्रश्न असली पेपर से नहीं मेल खा रहा था। परीक्षा के दौरान बीएड अध्यापक पद के परीक्षार्थियों को भाषा विषय संबंधी प्रश्न पत्रों के मिलने में आई परेशानी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में बोर्ड मुख्यालय द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन पर काफी फोन कॉल्स आए थे, जिनका अधिकारियों ने उसी समय समाधान कर दिया
No comments:
Post a Comment