Thursday, 6 October 2011

COLLEGE AND STUDY CENTRE WILL GET ID AND PASSWORD

दूरस्थ शिक्षा केन्द्रों पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन प्रक्रिया को चुस्त-दुरूस्त बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत शीघ्र ही सभी कॉलेज और स्टडी सेंटर को आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया लाएगा। जिले में 12 दूरस्थ शिक्षा केन्द्र हैं।

इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद छात्रों को रोहतक नहीं जाना पड़ेगा। दूरस्थ शिक्षा केन्द्रों पर ही सभी समस्या का समाधान हो जाएगा। पिछले दिनों रोहतक में कॉलेज के प्राचार्यो और सेंटर के संचालकों को ऑनलाइन कामकाज के तरीके बारे में जानकारी दी गई थी।

यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी के अनुसार इससे छात्रों को आधुनिक माध्यमों से पढ़ाई का मौका मिलेगा। सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा। केन्द्र और कॉलेज में काम करने वाले कर्मियों को भी फायदा होगा। यूनिवर्सिटी फीस, रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट डॉक्यूमेंट सहित अन्य कार्य ऑनलाइन ही कॉलेज कर पाएंगे। पहले इन कामों के लिए रोहतक स्थित यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाना पड़ता था। गौरतलब है कि एमडीयू के दूरस्थ केन्द्रों पर बीबीए, बीसीए, एमबीए जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। बड़ी संख्या में नौकरी पेशा लोग भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इन विषयों की पढ़ाई करते हैं। माना जा रहा है कि ऑनलाइन व्यवस्था से सबसे ज्यादा फायदा उन्हें ही होगा।

No comments:

Post a Comment