Thursday, 6 October 2011

SEMESTER SYSTEM IN UNDERGRADUTE FROM NEW SESSION IN PUNJAB

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाओं में समेस्टर सिस्टम लागू करने के बाद अब अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में भी इसे लाने की तैयारी में है। साल 2012-13 में ग्रेजुएशन के सभी विषयों में यह सिस्टम लागू होगा। कालेजों के प्रिंसिपलों के साथ विचार-विमर्श के बाद इसे हरी झंडी दे दी गई है।

सिस्टम के तहत साल में दो बार परीक्षा होगी, जबकि अभी तक साल में एक ही बार होती है। बैठक में ग्रेजुएशन में सिस्टम लागू करने के लिए सिलेबस रिवाइज करने पर भी विचार हुआ। नया सिलेबस बनाने के लिए विभिन्न विषयों के प्रमुखों की वर्कशॉप लगेगी।

अंडर ग्रेजुएशन कक्षाओं में समेस्टर सिस्टम लागू
होने से प्रिंसिपलों ने फीस बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। कालेजों को पहले ही यूनिवर्सिटी की ओर से फीसों में बढ़ोत्तरी पच नहीं पा रही है। हालांकि यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फीसों में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी। प्रिंसिपलों ने स्टूडेंट्स को रीवेल्यूएशन में आ रही समस्या पर भी चर्चा की। उनका कहना है कि इसका परिणाम समय पर आना चाहिए।

शिक्षा का स्तर सुधरेगा : वीसी

वाइस चांसलर प्रो. अजायब सिंह बराड़ ने बताया कि स्तरीय शिक्षा के लिए अंडर ग्रेजुएशन में समेस्टर सिस्टम लागू किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिप्लोमा, एड ऑन
कोर्सेज आदि में यह सिस्टम लागू नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment